राष्ट्र सम्मान संघ की बैठक आयोजित

सपना चौहान
रुड़की। राष्ट्र सम्मान संघ उत्तराखंड महिला मोर्चा जिला हरिद्वार अध्यक्ष मधु खन्ना के सोलानी एनक्लेव सोलानीपुरम आदर्श नगर स्थित आवास पर राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान के नेतृत्व में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माया देवी ने की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने समस्त एकत्र पदाधिकारी व संघ में जुड़ने वाले नए सदस्यों को राष्ट्र सम्मान संघ संगठन के सम्बंध में विस्तारपूर्वक बताया। उन्हने अपील की कि हमसब को राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्र्जन की सेसेवार्थ तत्पर रहने के उद्देश्य राष्ट्र हित कार्य करने होंगे।ताकि हमारा राष्ट्र विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों में नए कीर्तिमान स्थापित कर विश्व गुरु बना रहे । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पांचल ने बताया कि आज उत्तराखंड दौरे की इस बैठक में जिला अध्यक्ष मधु खन्ना के आवास व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित बिरला के पनियाला चंदापुर स्थित आवास पर राष्ट्र सम्मान संघ की बैठक बुलाई गई ।बैठक में राष्ट्र हित व राष्ट्र विकास के दृष्टिकोण से राष्ट्रसंघ को मजबूती देने के उद्देश्य से एडवोकेट नवींन जैन को प्रदेश अध्यक्ष के पद से प्रोन्नति देते हुए संघ राष्ट्रीय मंत्री बनाया व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु खन्ना को संघ का प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड बनाया साथ ही अनुज आत्र्येय,सुधीर चौधरी, पंकज पाल ,जे पी धीमान,दीपा सैनी,एडवोकेट सुधीर चौबे को जिला विशेष कार्यकारणी सदस्य नियुक्त कर नियुक्ति पत्र दिया पनियाला चंदापुर में भी बैठक दौरान भी नए सदस्य व पदाधिकारी नियुक्त कर नियुक्ति पत्र दिए गए बैठक में मदर्स डे पर भी वक्तव्य रखा गया व इस उद्देश्य से की जिस प्रकार माता अपने बच्चों के लिए जीवनदायिनी है उसी उद्देश्य से संघ पदाधिकारीगणों द्वारा जीवनदायक ओषधि व पूजनीय वृक्ष पीपल का वृक्षारोपण किया गया बैठक में राष्ट्रीय मंत्री नवींन जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ररणबीर नागर व राष्ट्रीय कार्यलय प्रभारी सुशील कर्दम आदि ने राष्ट्र के प्रति विचार व्यक्त कर राष्ट्र सम्मान संघ में सदस्यता ग्रहण का आह्वान किया गया बैठक में सुमन राघव,चंदन सैनी, नितिन खन्ना, कार्तिक आनन्द,आँचल गुप्ता, सतीश सैनी, शोभा खन्ना,विजय आनंद,गुलू खन्ना, बिजेंद्र धीमान,नरेश कुमार, शशिकांत, अभिषेक, मोनू आदि मौजूद रहे।