विश्व परिवार-दिवस

सुषमा श्रीवास्तव
आज विश्व परिवार-दिवस है तो सर्वप्रथम आप सभी को उसकी स्नेहिल हार्दिक शुभकामनाएँ! जीवन के लिए परिवार का महत्त्व बताने का नहीं समझने का है।
15 मई को इंटरनेशनल फैमिली डे यानि की अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। हर साल मई के महीने में मनाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और परिवार की जरुरत के प्रति युवाओं में जागरुकता फैलाने के लिए पूरे विश्व में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
ना कोई रास्ता आसान चाहिए,
ना ही कोई सम्मान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,
परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए।
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।।
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है।
सभी अपने परिवार के साथ सुखी स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें, यही मंगल कामना है।
धन्यवाद!
राम राम जय श्रीराम!