राज्य समाचारसाहित्य
छ वर्ष की समीक्षा ने डॉ रामशंकर चंचल की कविता को दिया स्वर , एक ही दिन में देखे गए सैकड़ों वीडियो

दि ग्राम टुडे समाचार
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कविता को छ वर्ष की समीक्षा त्रिवेदी ने खूब सूरत अंदाज में पेश कर देश और विदेश के सैकड़ों लोगों द्वारा सुना और बेहद पसंद किया गया है। एक ही दिन में सैकड़ों विडियो देखें गए हैं।

डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं को देश विदेश के अनेकानेक स्वर साधकों ने अभी तक स्वर दिया है। इस छ वर्ष की समीक्षा त्रिवेदी ने खूब सूरत अंदाज में पेश कर सैकड़ों लोगों के दिलों में एक ही दिन में अपनी पहचान और जगह बना ली। डॉ रामशंकर चंचल को भी गर्व है कि यह छ वर्ष की समीक्षा उनकी अपनी पोती है