नषामुक्ति विशेषांक का विमोचन केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री 8 मई को करेंगे

दि ग्राम टुडे समाचार
दिल्ली:- साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के संगम सुवास नारी मंच द्वारा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश पुरोहित को जानकारी देते हुए मंच की अधीक्षिका छाया सक्सेना प्रभु ने बताया कि 8 मई को संस्थान से प्रकाशित पत्रिका अविचल प्रभा के नशा मुक्ति विशेषांक का विमोचन केंद्रीय आवासन एवम शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर के कर कमलों से किया जाएगा।
संस्थान के पदाधिकारी मंत्री जी के आवास पर 8 मई को जाएंगे व भव्य विमोचन समारोह में नशा मुक्ति विशेषांक का विमोचन होगा।
इस विशेषांक में देश के विभिन्न प्रान्तों के 1000 से अधिक रचनाकारों की नशामुक्त समाज बनाने के लिए लिखी चयनित रचनाओं का उत्कृष्ट संकलन है।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने इस विशेषांक हेतु रचनात्मक सहयोगी सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई दी है।