फिल्म गायक और संगीतकार ने किया डॉ रामशंकर चंचल की ग़ज़ल को तैयार

दि ग्राम टुडे समाचार
झाबुआ। नि प्र। प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति गज़ल , जहां में कही भी चैन नहीं है, को हाल में ही अनेक फिल्म में काम किया ख्यात स्वर साधक और संगीत साधक डॉ ज्योत्सना राजोरिया और महान संगीत कार शिवा राजोरिया ने मिलकर बेहद खूबसूरत सुखद अहसास स्वर लहरियां से सजाया संवारा और संगीत दिया है जिसे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों द्वारा सुना और बेहद पसंद किया जा रहा है।

गर्व महसूस होता है कि आज आदिवासी अंचल के कवि और साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं को महान स्वर साधक और संगीत द्वारा गाया और संगीत दिया जा रहा है जिसे पूरे विश्व में खूब खूब सूना और सराया जा रहा है
ज्योत्स्ना राजोरिया ग़ज़ल सिंगर और सूफी सिंगर है,इसके अलावा भजन गायिका भी है।ये हिंदी, उर्दू ,मराठी,गुजराती,पंजाबी और राजस्थानी भाषाओं में गीत गाती है।डॉ.ज्योत्स्ना आयुर्वेदिक डॉ.हैऔर क्लासिकल संगीत में एम .ए किया हैज्योत्स्ना आकाशवाणी और दूरदर्शन की ग्रेड आर्टिस्ट हैं 1985 से अबतक हजारों प्रोग्राम हिन्दुस्थान और विदेशों में कर चुकी है .अनूप जलोटासुरेश वाडेकर जी के साथ फिल्मों मै गाया है….मोहम्मद अज़ीज़ अनूप जलोटा जी के साथ स्टेज प्रोग्राम किए है… उन्होंने बहुत सारे सीरियल्स और फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग किया हैलंडन मे” anand waves “ग़ज़ल एल्बम रिलीज़ हुआ है”दर्पण “उर्दू ग़ज़ल एल्बमजिस के Music director है शिवा राजोरियाH M V सा रे गा मा म्यूजिक कम्पनी से” देखणी”मराठी गझल अल्बमसोनी म्यूजिक से जागर देवी गीत अल्बम इस के अलावाटी सीरीज ,पल्स म्यूजिक से बहुत सारे एल्बम्स हैं।गणपति आरती गुजराती और राजस्थानी एल्बम्स हैंफिल्में जिस के शिवा राजोरिया संगीतकार हैं और ज्योत्स्ना जी ने इस में प्लेबैक सिंगिंग किया है उस में से कुछ नाम…1)”Dastak e deadly knock”2)बिखरे सपने3)गौरैया4)टेन डेज5)मेरे लिए6)The better half 7)The black shadow इस के अलावा मराठी फिल्में है भंडारादंडित हे जग फैशन चे इस में भी प्लेबैक सिंगिंग किया है मराठी फिल्म ,”पाणी बाणी”में एक्टिंग की है जिसे बहुत सारे पुरस्कार मिले हैंशिवा राजोरिया नेबहुत सारे जिंगल्स किए हैंसीरियल्स को संगीत दिया हैएड फिल्मे की हैं इस के साथ ही ये बहुत अच्छे अरेंजर है और सिंगर भी।इन दोनों की जोड़ी को ग़ज़ल के क्षेत्र में बहुत अच्छे से जाना जाता है।