खबरों की खबर
परशुराम जयंती मनाई गई

सपना
रुड़की।भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के पदाधिकारियों के साथ विष्णु अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर हरि द्वार रोड पर जाकर मंदिर पुजारी व पुरोहित कल्याण समिति अध्यक्ष पंडित राजकुमार कौशिक व पंडित चेतन शास्त्री व पंडित आदर्श भारद्वाज के साथ मिलकर मंत्रोउचरण साथ पूजा अर्चना की पूजा अर्चना करते हुए भक्तों ने व भाजपा नेता नवींन कुमार जैन ने भगवान परशुराम से देश के विकास व राष्ट्र की एकता व अखड़ता एवं पुनः कोरोना की हुई दस्तक की शांति हेतु प्रार्थना कर कामना की पूजा अर्चना उपरांत परशुराम जन्मोत्सव पर जननागरिको को कोरोना स्वस्थनिर्दशों अनुरूप मास्क वितरण किए इस अवसर पर सुधीर चौधरी, सुमित बिरला,सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार नागियांन आदि मौजूद रहे।