__डॉ आर के मतङ्ग

आओ बच्चों तुम्हें बताएं
एक राज की बात
लू,गर्मी से बचो हमेशा
करो न तुम उत्पात
अधिक जरूरी काम जो होए
उसे करो तुम प्रात
छाता ले विद्यालय जाओ
बने तुम्हारा ठाट
न मानोगे बात अगर तो
पकड़ोगे तुम खाट
माँ-बापू,बहना के द्वारा
तुम्हें पड़ेगी डांट
स्वरचित
डॉ आर के मतङ्ग
श्री अयोध्या धाम