
__विनीता चौरासिया
आज दिखा है चाँद फलक पर दिखी पूरी उम्मीद है
आओ मिलकर जश्न मनायें आज हमारी ईद है
दिल से सबने किया है रोजा मिलजुल करी इबादत
हर बन्दे से करना मोहब्बत अपनी है ये आदत
भरे जो बख्शीशों से झोली दिल उसका ही मुरीद है।
आओ मिलकर जश्न मनायें आज हमारी ईद है।
आज खुश खुश दिख रहा हर एक रोजेदार है,
दिल से अदा की हैं नमाजें बाँटी सबको जकात है
आज हर एक लव पर बस खुशियों के ही गीत हैं ।
आओ मिलकर जश्न मनाये आज हमारी ईद है।
ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियाँ अता फरमाए खुदा
आज मुबारक मौके पर कोई न रहे अपनों से जुदा।
मुबारकबाद दी आपस में हुआ चाँद का दीद है।
आओ मिलकर जश्न मनायें आज हमारी ईद है ।
विनीता चौरासिया
शाहजहाँपुर
उत्तर प्रदेश