एन आर आई बेटा

कमलेश कटारिया कमल
एन आर आई बेटे के आनें की ख़बर सुनकर मन सबका हर्षाया
घर में हर तरफ़ एक उल्लास सा छाया
जब वो घर में आया सारा मौसम ख़ुशग्वार था
सब उसको प्यार से निहार रहे थे सबकी आँखों में प्यार था
पत्नी बोली मैं कबसे तुम्हारा इंतज़ार कर रही हूँ
कब आयेगी तुम्हारी गाड़ी और तुम लेकर आओगे मेरे लिऐ एक सुन्दर सी साड़ी
तभी बहन बोली भईया मैं कबसे कर रही थी तुम्हारा वेट
कि तुम मेरे लिऐ लेकर आओगे मोबाईल वाला टेबलेट
फ़िर भाई बोला मैं तो ख़ुशी के मारे हो रहा था लोटपोट
कि मेरे लिऐ भैया लेकर आएंगे सुन्दर सा लेपटॉप
तभी नन्हा बेटा बोला पापा मैं कबसे आपका इंतज़ार कर रहा था मैं पापा को ख़ूब प्यार करूंगा पापा की गोदी में खेलूंगा
और वे जितनी भी टाफियाँ लाये होंगे सब की सब मैं लेलूँगा
तभी माँ को गले लगा कर बेटा बोला माँ क्या तुम्हे मेरी याद बिलकुल नहीं आई
माँ बोली बेटा याद तो तेरी बहुत आई
पहले ये बता बहुत कमज़ोर हो गया है वहाँ तूनें ढंग से रोटी भी खाई के नहीं खाई
श्रीमती कमलेश कटारिया कमल
30,गंगा विहार महल गाँव ग्वालियर म .प्र .474002
9691048577