
__अनुराधा प्रियदर्शिनी
जिंदगी की मुश्किलों से घबराया नहीं करते
हर किसी को अपने दुखड़े सुनाया नहीं करते
मेहनत से काम करने से घबराया नहीं करते
आलस्य को अपना साथी बनाता नहीं करते
मुट्ठी में फिसलती रेत को पकड़ा नहीं करते
वक्त बहुत कीमती उसको गंवाया नहीं करते
मदद जब भी करो एहसान जताया नहीं करते
किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाया नहीं करते
तरक्की के लिए शार्ट-कट अपनाया नहीं करते
औरों की बुलंदियों पर जाने से जला नहीं करते
स्वरचित एवं मौलिक रचना
अनुराधा प्रियदर्शिनी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश