__©®पूजा शर्मा
जिला विदिशा, मध्यप्रदेश

हे ! साथ लाये योग साधना है लाये
ऋषियों मुनियों की ध्यान साधना हम प्रयास करें आज पृथ्वी पर अलख जगाने की
आओ हम योग साधना मिलकर करें
रखें ध्यान अपना
यह है सबसे कहना
हम नित नई ऊर्जा से है खिलना
पाचनतंत्र का भी ध्यान है रखना
सुबह की लालिमा ऊषा नूतन
चिड़ियों का चह चह करना
योग साधना मुद्रा का आज स्थान ग्रहण है करना
शरीर स्वस्थ से ही समपन्न है परिवार रखना
रखें ध्यान अपना
योग साधना कभी पेडों की छाया मे कभी आंगन मे योग साधना करना
दो मिनट करना पर करना
हर हाल कर योग साधना करना
नीचे ऊंचे होगें हर रोग दूर होगें
मानवजीवन जन जन तक फहलाना
रखें ध्यान अपना योग साधना है करना
स्वरचित रचना ,अप्रकाशित
©®पूजा शर्मा
जिला विदिशा, मध्यप्रदेश