
डॉ आनंदी सिंह रावत
नवरात्र पर्व
माता के भिन्न-भिन्न रूपों और शक्ति का ध्यान करें,
मां शेरावाली सभी की समस्याओं का समाधान करें।
चलो सभी मां के मंदिर करें हम पूजन की तैयारी।
ले शपथ,अब ना हो कोई नारी दुखियारी ।
निरादर या अकारण अपमानित ना करे,
हर एक महिला को देखे, सम्मान तथा करे गौरवान्वित उन्हे
तभी तो मिलेगा सदा आशिर्वाद और स्नेह माता का जिन्हे ।
मन,कर्म, वचन से करे अर्पण
सदा श्रद्धा भाव से करे समर्पण
मां के हर रूपों से हमे मिलती है प्रेरणा,
इसलिये ना करे किसी भी इन्सान से कभी घृणा,
चलो नवरात्र में मा के सभी रूपो को मनाए,
मां के नव रूपों को ध्यान लगाऐ
इस जीवन के आपा धापी में
आओ उनकी स्तूती से सुख की अनुभूति पाएं।
धन्यवाद
डॉ आनंदी सिंह रावत