__मणि बेन द्विवेदी
वाराणसी

जब बेटी भ्रूण में मारोगे, कैसे रिश्तों का विस्तार होगा?
जो सृजन हार है सृष्टि का जब उसका ही सॅंहार होगा।
बेटी बाबुल के बगिया की कोयलिया सी होती है।
उछल कूद करती है इत उत छैल छबीली होती है।
गर बेटी ना होगी फिर तो पायल की रुनझुन का क्या?
तीज़ और त्योहारों में फिर गीतों के गुनगुन का क्या?
बेटी के पग घूॅंघर के बिन आंगन कैसे शोभेगा?
निमिया के बीरवा पर कैसे भौरा कोई गूॅंजेगा?
चह चह चहकेगी फिर कैसे गौरैया सी बेटी बाग में?
कन्यादान का फल कैसे मिल सके पिता के भाग में?
बेटी से सभ्यता है पोषित बेटी से निर्मित सॅंस्कार।
बेटी बिन हर रौनक फीका बेटी से सुरभित सॅंसार।
बेटी ही तो दो दो कुल की आन मान औ शान बढ़ाती।
बेटी ही होती है माॅं के दुख सुख घड़ी की साझे दार।
बिन बेटी के सूना आंगन सूना लागे निमिया डार।
नहीं लाडली जिसके घर में उजड़ा लागे आंगन द्वार।
कोख ना माॅं का होत सार्थक एक बेटी ना जन्मे जब।
कल की बेटी आज भविष्य है बेटी ही है सृजन हार।
मणि बेन द्विवेदी
वाराणसी
क्या कहने,लाजवाब
क्या कहने,लाजवाब
वाह
बहुत सुंदर रचनायें