
पूजा शर्मा भार्गव
परशुराम की महिमा है बहुत बलवानी,
तेज है प्रकोप यह सब जगजानी,
ब्राह्मणों के ब्राह्मण परशुराम ब्रहामण, प्रभु विष्णु अवतारी,
तुम्हारी जय जय कार लगाते ,
प्रभु परशुराम अवतारी,
ब्राह्मण के शूरवीर अवतारी,
पृथ्वी पर लिया अवतार,
राक्षसों का किया विनाश, कहलाये सर्वव्यापी परशुराम अवतारी,
जिला इन्दौर मध्यप्रदेश जन्मस्थान,
तपस्वी ऋषि धनुर्धारी वीर,
है शूरवीर अवतारी नमन तुम्हें,
इक्कीस बार किए क्षत्रिय संहार,
धर्म की रक्षा ज्ञान धारी प्रभु परशुराम
भृगुवंशी भार्गव परशुराम की जय हो आपका अवतार पाकर
यह कुल धन्य हो गया,
पूजा शर्मा (भार्गव) ✍
जिला विदिशा, मध्यप्रदेश