__अलका गुप्ता ‘प्रियदर्शिनी’

बड़ा ही व्यापक शब्द है धरती
जुड़ा है इससे जीवन का सार
जल नदियां झरने प्राणी हरियाली
इस धरा पर मानव जीवन का आधार।
मां धरती जो हमको दे देती
कोई मोल ना मांगे हम सब से
प्राकृतिक संपदा जो हमको देती
क्या मान रहे उसका उपकार।
धैर्य सदा धरती सा रखना,
सिखलाती है सबको मां धरती।
सब कुछ सह कर उफ नहीं करती,
पर उपजाऊ से बंजर बनती।
प्रकृति और धरा का संगम,
एक दूजे को करे विहंगम।
सगुण अगुण निर्गुण सब साधे,
सहती है सब जग का आभार ।
ऊंची ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं,
पेड़ लता चहुं ओर दिखें।
लहराती हरियाली जब फसलें,
संपूर्ण जगत का पेट भरे।
अलका गुप्ता ‘प्रियदर्शिनी’
लखनऊ उत्तर प्रदेश।