
__संजय कुमार डोकानिया
चितवन् चित् लगाये, ध्यान धरियों
प्रभु काया , प्रभु निमित्त कार्य करियों ।।।
पल पल दिवाकर ,निशा मधुर सी धूमती
शीतल छांव सी कठोर, दृढ़ निश्चयी होती ।।।
बढ़ते कदम रोक सके कौन ,हिम्मत है किसमें
प्रभु साथ ,विश्वास उनका ,निमित्त कार्य हममें ।।।
मेहनत करेंगे, गति दिशा राह चलेंगे, हम
अद्भुत रूप स्वरूप विभूत ,परिश्रमी हम ।।।
लहरों की सवारी , मन क्यों घबराए मेरा
निज निश्चय ,अटल अविनाश ,सत्य संभावी ।।।
डर के आगे जीत , एक कदम दूर
साहस का एक धक्का, जोश परिपूर्ण ।।।
लक्ष्य हमारा अडिग है , डिगा सका ना कोई
रोम रोम मातृ ध्वनि,”सफलता”मेरी जय माल होगी।
जय विद्यालय जय विद्यार्थी
संजय कुमार डोकानिया
निर्देशक
स्वीट लल्लावाय स्कूल
अमला टोला वायरलेस गली