साहित्य
सयाली छंद

सुषमा दीक्षित शुक्ला
सयाली छंद 1
सुनो
मेरी पुकार
हे परम पिता
दया करो
अब
सयाली छंद 2
सुन
प्यारी माँ
तू ही करुणामयी
ममतामयी है
सदा ।
सयाली छंद 3
सुनो
मेरे प्रियतम
प्रत्येक क्षण में
तुम साथ
हो
सयाली छंद 4
प्यारी
बिटिया रानी
तुम मेरी खुशी
मेरा प्रतिबिम्ब
हो
सयाली छंद 5
मेरा
गौरव है
मेरी शान है
सपूत है
मेरा।