इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए सहज योग अपनाएं ,केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ सहज योग के माध्यम से इम्यूनिटी मजबूत बनाकर नशा मुक्त जीवन यापन कर मनुष्य अच्छी जिंदगी गुजारता है उक्त उदगार केंद्रीय मंत्री ने व्यक्त किए ।मोहनलालगंज तहसील सभागार कक्ष में आयोजित सहज योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर को बुके देकर सहजयोग परिवार के स्टेट कोआर्डिनेटर ब्रजेश कपूर ने सम्मानित किया इस पर चर्चा करते हुए श्री कपूर ने बताया कि सहज योग की प्रणेता परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी ने मानव जीवन के उत्थान के लिए सहज योग विधि से शारीरिक, मानसिक ,पारिवारिक जीवन की समस्यायों से मुक्ति मिली है विश्व के सैकड़ों देशों में मनुष्य सहज योग अपना कर अपने जीवन की समस्यायों पर विजय प्राप्त कर मानव ने अपनी जीवन शैली सुधारी है भारत वर्ष एक योग भूमि देश है जहां पर मानव जीवन के उत्थान हेतु परम पूज्य श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा बताई गई विधि से ध्यान करते समय मनुष्य को चैतन्य लहरिया प्राप्त होती है जिसका अनुभव सभागार में उपस्थित केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर एवम् प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी ने अनुभव किया कि सहज योग विधि से शांति महसूस हो रही है । क्षेत्रीय सांसद एवम् केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इसे सभी को अपनाना चाहिए इससे इम्यूनिटी मजबूत बनाकर नशा मुक्त जीवन गुजारे जो निः शुल्क है तथा नशा मुक्ति का सर्वोत्तम उपाय है विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से पता चलता है कि प्रति वर्ष काफी संख्या में लोग नशे के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं जिसमे २० से ४० आयु वर्ग के मनुष्य नशे के कारण अपनी जीवन लीला को मौत के हवाले कर देते है गणतंत्र दिवस पर प्रण करें कि अपना लोकतंत्र बनेगा नशा मुक्त भारत देश , प्रत्येक व्यक्ति इसे जरूर अपनाएं कोल्ड ड्रिंक पीना छोड़ दे अमेरिका ,ब्रिटेन तथा लोकसभा कैंटीन में रोक लगी है जो शरीर को नुकसान पहुंचाती है सहज योग विधि अपना कर जीवन सार्थक बनाए और सभी सरकारी एवम् गैर सरकारी संस्थान अपनाएं जिससे तनाव तथा समस्यायों से मुक्ति मिलती है ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य,तहसीलदार आनंद तिवारी,नायब तहसीलदार प्रियमवदा मिश्र,गुरुप्रीत सिंह,प्रवेश कुमार,भानु प्रकाश , केंद्रीय मंत्री के पी आर ओ प्रवीन कुमार अवस्थी, सहजयोग परिवार के ट्रस्टी एस एल गुप्ता, पूर्व स्टेट कोआर्डिनेटर डा अशोक चौहान, डा सरोज चौहान,प्रचार प्रसार कमेटी प्रभारी सेवा निवृत कर्नल एस के चक्रवर्ती, पूर्व क्षेत्रीय समन्वयक शिव बालक गौतम मोहनलालगंज समन्वयक विनोद शुक्ला सहित तहसील के अधिकांश कर्मचारी उपस्थित थे ।