उत्तरप्रदेश
नवापार से निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

दि ग्राम टुडे समाचार
कैम्पियरगंज, गोरखपुर । आज स्कूल चलो अभियान रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापार कैंपियरगंज के विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग से निकाली गई । रैली की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, ज्ञानेश्वर पाण्डेय द्वारा की गई ।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्लोगन, ड्रम, स्पीकर के साथ हर्षोल्लास पूर्वक भ्रमण कर ग्राम वासियों और बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई ।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरोज देवी, शिक्षा समिति अध्यक्ष सोना देवी , विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ विजय कुमार मौर्य, मोहम्मद अमीन, नीलिमा पाठक, ज्ञानेश्वर लाल व राजेंद्र कुमार वर्मा आदि द्वारा रैली में सहयोग प्रदान किया गया।