विकल्प संस्था के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी आयोजित

काव्य गोष्ठी में कवियों ने समां बांधा
है कायनात यह रोशन इन्हीं अमीरों से
दि ग्राम टुडे समाचार
बरेली। समाज के साहित्यिक योगदान में बराबर संलग्न विकल्प संस्था द्वारा कार्यालय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के अध्यक्ष शायर विनय सागर जायसवाल , मुख्य अतिथि कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर और विकल्प के अध्यक्ष राजनरायन गुप्ता ने मां शारदे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया ।
काव्य गोष्ठी में कवि इंद्रदेव त्रिवेदी ने मां शारदे की वंदना मां शारदे मां भारती – तेरी उतारें आरती शब्दों से की । संचालन कवि ग़ज़ल राज़ ने किया ।
काव्य गोष्ठी में शायर विनय सागर जायसवाल , रणधीर प्रसाद गौड़ धीर , इंद्रदेव त्रिवेदी, श्री आनंद गौतम , रामधुनी निर्मल, राम प्रकाश सिंह ओज , अनुराग वाजपेयी, जगदीश निमिष, उपेंद्र सक्सेना, हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष , डा, सुचित्रा डे , रवि कुमार कु करिश्मा गुप्ता और राजनरायन गुप्ता की रचनाओं ने सामाजिक विसंग