उत्तरप्रदेश
संत कबीर नगर के साहित्यकार टीजीटी साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित

दि ग्राम टुडे समाचार
संत कबीर नगर। दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की ओर से जिले के साहित्यकारों सुदर्शन प्रसाद तिवारी तथा अनुपम चतुर्वेदी को टीजीटी सरस्वती सम्मान से विभूषित किया गया। दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय और संत कबीर नगर के जिला ब्यूरो चीफ गंगेश्वर यादव ने दोनों विभूतियों को सम्मान पत्र प्रदान किया।