सलेमगढ़ महिला महाविद्यालय में समग्र जागरूकता अभियान का शुभारंभ

दि ग्राम टुडे समाचार
कुशीनगर । रविवार 24 अप्रैल को सलेमगढ़ स्थित इन्द्रदेव राय मेमोरियल महिला में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया और उन्हें विभिन्न विषयों पर जागरूकता के लिए जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर जागरूकता हेतु स्वनिर्मित पोस्टर और स्लोगन लेखों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इसमें श्रुति कुमारी, सिमरन कुमारी, अंकिता तिवारी और अंजलि सिंह आदि छात्राओं ने प्रमुखता से भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता अभियान, कोरोना संबंधित जागरूकता, जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, मतदाता जागरूकता अभियान, देश भक्ति/ देश प्रेम, नशा मुक्ति अभियान,यातायात नियमों के प्रति जागरूक जैसे विषयों पर पोस्टर बनाया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक डॉ हर्षवर्द्धन राय ने नशा मुक्ति, महिला शिक्षा, पॉलिथीन के हानिकारक प्रभाव जैसे विषयों पर अपनी बात रखी एवं छात्राओं को इन विषयों पर अपने परिवार में भी जागरूकता बढ़ाने को कहा।
कार्यक्रम में व्यवस्थापक रघुनाथ राय, कार्यवाहक प्राचार्य सूचित कुमार सिंह एवं शिक्षिका गण शालिनी सिंह, अर्चना शर्मा, प्रियंका कुमारी, अतिथि कक्ष निरीक्षक सुरभि राय एवं चांदनी राय उपस्थित रहे।