एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,उ.प्र.,डिस्ट्रिक्ट-114 द्वारा रोडवेज़ बस स्टैंड-प्रतापगढ़ पर जन सेवार्थ “वाटर कूलर” इंस्टाल किया


एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,उत्तर प्रदेश, डिस्ट्रिक्ट-114 के एलायन्स क्लब प्रतापगढ़ “विनय” “श्रीहरि” “वन्दना” एवं “एंजिल्स” के संयुक्त प्रयास से आज दिनांक 02 अगस्त 2021को रोडवेज बस स्टैंड-प्रतापगढ़ में सामान्य जन मानस एवं यात्रियों को ठंडा जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक वाटर कूलर की स्थापना किया गया।
एलाई राजेश सिंह-इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन (हैवेल्स ग्लैक्सी-रेलवे स्टेशन रोड,प्रतापगढ़ एवं सिंह इलेक्ट्रिक कंपनी-कचेहरी रोड,प्रतापगढ़) के विशेष सहयोग से क्लब द्वारा स्थापित इस वाटर कूलर का उद्घाटन एलाई डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज)एसीआई के इंटरनेशनल चीफ एग्जीक्यूटिव कोऑर्डिनेटर एवं सड़क परिवहन विभाग के एआरएम श्री टी के कटियार द्वारा संयुक्त रूप से वाटर कूलर की पानी की टोंटी ऑन कर के किया गया।

एलाई डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को बताया कि एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल जिसका इंटरनेशनल मुख्यालय,कोलकाता पश्चिम बंगाल में है कि स्थापना 5 सितंबर 2008 को एलाई सतीश लाखोटिया द्वारा किया गया जो आज विश्व की सब से बड़ी भारतीय सेवा संगठन के रूप में भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद लोगों एवं कम सौभाग्य शाली समुदाय के लोगों को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। सामाजिक कार्यों में संलग्न यह संस्था कोई भी सरकारी सहायता नहीं प्राप्त करता बल्कि इसके उदार एवं परोपकारी सम्मानित सदस्यों के स्वयं के आर्थिक सहयोग से सभी कार्य किये जाते हैं। इस समय एलाई के जी अग्रवाल अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में यह संस्था अपनी सेवा प्रदान कर रही है। उत्तर प्रदेश का फाउंडर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होने के नाते मैंने इसके विस्तार के लिए बहुत कार्य किया है। प्रतापगढ़ जैसे छोटे से शहर में भी एलायन्स क्लब की 15 ब्रांचों को स्थापित किया है, जो समय समय पर अपने क्लबों के माध्यम से समाज के बूढ़े,बच्चों, महिलाओं,असहाय लोगों एवं स्कूली बच्चों को अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगातार लाभान्वित करते रहते हैं। उसी कड़ी में जन सामान्य के लिए आज यह वाटर कूलर को यहाँ स्थापित किया गया है,जिससे यात्रियों को तपती गर्मी में ठंडा जल प्राप्त हो सके।
ए आर एम साहब ने अपने उद्बोधन में इस पुनीत कार्य की प्रसंसा करते हुए एलायन्स क्लब्स के पदाधिकारियों की विशेष सराहना किया और संस्था द्वारा वाटर कूलर लगाये जाने के लिए अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसकी सुरक्षा और आगे की व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी उठाने की भी बात कही।
इस अवसर पर एलाई विष्णु खंडेलवाल-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर,एलाई डॉ.मनीष सिंह-वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम,एलाई डॉ.शाहिदा, एलाई जीनत फातिमा,एलाई पूनम श्रीवास्तव,एलाई मधु मिश्रा, एलाई रेखा शुक्ला,एलाई शकुंतला सिंह,एलाई पूनम पाण्डेय,एलाई देवेन्द्र गुप्ता,एलाई कृष्ण कान्त,एलाई ब्रजेश पाण्डेय,एलाई मुकेश मंछानी,श्री बृजेश सिंह,श्री कृपा शंकर मिश्रा,श्री अंशुमान सिंह,श्री गौरव वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
अंत में श्री बृजेश सिंह अध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी संघ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।