उत्तराखंड
मिलाप नगर में परशुराम जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सपना चौहान
रुड़की । मिलाप नगर में परशुराम जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व समाजसेवी पल्लवी कुकरेती,कवियत्री एकता शर्मा,सिम्मी कुकरेती,राखी शर्मा निक्की शर्मा, मधु शर्मा आदि शामिल रहे।
सर्वप्रथम परशुराम जी को माल्यार्पण किया गया।उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कर उनकी आरती की गई।पल्लवी कुकरेती ने परशुराम जी का गुणगान करते हुए उनका वर्णन किया। और कहा कि सब को परशुराम जन्मोत्सव मनाना चाहिए।एकता शर्मा ने अपनी सुंदर कविता”मैं ब्राह्मण की बेटी हूं”सुना कर सबका मन मोह लिया।तथा अन्य सभी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।