उत्तराखंड
राम कथा की अमृत वर्षा

एकता शर्मा
रुड़की के मिलाप नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में खूबसूरत राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।आचार्य कुलदीप कृष्ण जी महाराज द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान होकर सभी राम भक्तों को कथा श्रवण कराई जा रही है।रामकथा के साथ-साथ सुंदर भजनों को सुनकर पंडाल मैं बैठे सभी भक्तजन भक्ति रस मैं डूब जाते हैं।और वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय हो जाता है। बुधवार को श्री राम कथा के अंतर्गत श्री राम सीता के विवाह का सुंदर वर्णन किया गया। भक्तों ने सीता जी के विवाह में कन्यादान दिया। रामचंद्र जी के विवाह के उपलक्ष में कल कथा पंडाल में मिठाई और खीर का प्रसाद वितरित किया गया । श्री राम कथा का 23 अप्रैल से प्रारंभ राम कथा का 1 मई को विराम होगा।