सड़क हादसे में लक्सर एसडीएम गंभीर,चालक की मौत

बबीता सैनी/सपना चौहान
रुड़की। लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। एसडीएम को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि एसडीएम रुड़की से लक्सर जा रही थीं। इसी दौरान लंढौरा स्थित सोलानी पुल के पास ये हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस के आले अधिकारी भी अस्पताल पहुंचें । जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया सरकारी गाड़ी से रुड़की की ओर से लक्सर जा रही थीं।